राजनीतिक विज्ञान पर आधारित प्रश्न उत्तर
1. प्लेटो का जन्म कब हुआ था ?
2. प्लेटो की मृत्यु कब हुई ?
3. स्वतंत्रता की परम्पराएँ किस विद्वान् द्वारा दी गई है ?
4. स्वतंत्रता को समृद्धि के संदर्भ में किस विद्वान ने स्वीकार किया है ?
5. हेयक ने स्वतंत्रता का किस आधार पर विश्लेषण किया है ?
6. किस विद्वान ने असमानता को स्वाभाविक व प्राकृतिक माना है ?
7. समानता की स्थापना के लिए सशक्त राज्य की अवधारणा पर किसने बल दिया ?
8. रूसो किसके माध्यम से समानता व स्वतंत्रता का संचालन सही मानतें हैं ?
9. "पूँजी में आर्थिक समानता सम्भव है " इस विचार के समर्थक हैं ?
10. रूसो ने किस प्रकार की समानता को महत्त्व दिया है ?
11. शक्तियों के पृथक्करण का सिद्धांत किसने दिया ?
12. प्लेटो ने राज्य के तीन वर्ग कौन - से बताये हैं ?
13. प्लेटो न्याय सिद्धांत के किस रूप को स्वीकार करता है ?
14. ' लॉज ' में प्लेटो द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत कौनसा नहीं है ?
15. प्लेटो के ग्रंथ रिपब्लिक को शिक्षा पर लिखा ग्रन्थ किसने कहा है ?
16. प्लेटो ने आदर्श राज्य में न्याय की स्थापना के लिए किन दो आधार तत्वों पर बल दिया है?
17. यह किसका कथन है कि "राज्य का निर्माण बालू एवं चट्टानों से नहीं बल्कि उसमे निवास करने वाले वक्तियो से ही होता है। "
18. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कौन करता है ?
19. अनुसूचित जातियों के लिए कितने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है ?
20. मुख्यमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?
21. उदारवाद का मूल तत्व कौन सा है ?
22.लॉक को 'उदारवाद ही आत्मा ' कहा जाता है क्योंकि ?
23. निम्नलिखित में से किसको भारत के राज्य का पहला नागरिक कहा जाता है ?
24. क्रन्तिकारी सामजवाद के जनक कौन हैं ?
25. जे. एस. मिल ने स्त्री - पुरुष संबंध का आधार किसे माना है ?
26. नारीवादी आंदोलन का मूल आधार क्या है ?
27. स्त्रियों को क़ानूनी , राजनितिक और शैक्षिक क्षेत्रों में समानता की मांग किस आंदोलन द्वारा की गई ?
28. स्त्री मताधिकार पर बल किस विद्वान द्वारा दिया गया ?
29. फेबियन समाजवाद की स्थापना किसके शिष्यों द्वारा की गई ?
30. फेबियन समाजवाद का मूल मंत्र क्या है
यूजीसी नेट राजनीतिक विज्ञान
Please provide in English also
ReplyDeleteNice and informative blog. The admin of this blog create a very informative and helpful blog which is the main concept to update the major information. Very thanks for sharing me.
ReplyDeleteugc net preparation 2020