Friday, July 17, 2020

राज्य,शक्ति , सम्प्रभुता एवं की अवधारणा पर आधारित प्रश्न उत्तर for ugc net | mcq on political science for pgt tgt for nta ugc net


राज्य,शक्ति , सम्प्रभुता एवं की अवधारणा पर आधारित प्रश्न उत्तर

राज्य,शक्ति , सम्प्रभुता एवं की अवधारणा पर आधारित प्रश्न उत्तर  for ugc net | mcq on political science for pgt tgt for nta ugc net

शक्ति और सुरक्षा के द्वारा राज्य अपने नागरिकों के व्यक्तिगत और सामूहिक हितों की पूर्ति करता है तथा संप्रभुता किसी भी राज्य की वह शक्ति है जो उससे स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने का अवसर प्रदान करती है

आज हम इस एमसीक्यू में राज्य की अवधारणा, शक्ति की अवधारणा संप्रभुता तथा सुरक्षा की अवधारणा पर आधारित प्रश्न उत्तर करेंगे

 यदि इस एमसीक्यू में कोई त्रुटि हो तो प्लीज  कमेंट में मैसेज कीजिएगा हम उस त्रुटि को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद

राज्य,शक्ति , सम्प्रभुता एवं की अवधारणा पर आधारित प्रश्न उत्तर 


1. अंतरराष्ट्रीय संबंध के राजनीतिक सिद्धांत में किसे मुख्य स्थान प्राप्त है?




... Answer is A)



2. निकोलो मेकियावेली ने निम्न में कौन सी राज्य की परिभाषा दी ?




... Answer is A)



3. फैड्रिक एम. वोटकिंस ने राज्य को परिभाषित करने में किन पर बल दिया?




... Answer is D)




4. संघ और राज्य' की सरकार सत्ता किसके द्वारा निर्धारित होती है?




... Answer is A)



5. क्षेत्रीय अखंडता का मुख्य उत्तरदायित्व है




... Answer is D)



6. “शक्ति, इच्छा से माने गए प्रभाव से अलग बल पूर्वक मनवाया गया प्रभाव है।” यह कथन किसका है?




... Answer is C)



7. 'पॉलिटिक्स अमंग नेशंस' नामक पुस्तक के लेखक हैं




... Answer is A)



8. संप्रभुता के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए




... Answer is A)




9. संप्रभुता के प्रकार हैं




... Answer is C)



10. रूसो का कौन - सा सिद्धांत आधुनिक लोकतांत्रिक सिद्धांत का आधार बन गया?




... Answer is B)



11. निम्नलिखित में से किन विद्वानों ने संप्रभुता पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं?




... Answer is D)



12. बौदाँ के अनुसार संप्रभुता की अवधारणा में सम्मिलित नहीं है




... Answer is D)



13. बौदाँ के अनुसार’ संप्रभुता की सीमा’ के रूप में स्वीकार किया गया है




... Answer is D)



14. ग्रेशियस के संप्रभुता संबंधी विचारों में शामिल किया गया है




... Answer is D)



15. ऑस्टिन के अनुसार संप्रभुसत्ता का स्वरूप है




... Answer is D)



16. इनमें से किसने संप्रभुता को 'सार्वभौम बुद्धिमता पूर्व इच्छा’ कहां है?




... Answer is C)



17. ग्रीन ने संप्रभु सत्ता को स्वीकार किया है




... Answer is B)



18. सुरक्षा की परंपरागत अवधारणा में अध्ययन किया जाता है




... Answer is D)



19. सुरक्षा की गैर - परंपरागत अवधारणा में शामिल किया गया है




... Answer is C)



20. इनमें से किसे निश्चयात्मक स्वतंत्रता का जनक माना जाता है




... Answer is D)



21. अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन है




... Answer is C)



22. अंतरराष्ट्रीय संगठनों का मुख्य उद्देश्य क्या है?




... Answer is B)



23. ‘इंट्रोडक्शन टू पॉलिटिक्स’ यह किसकी रचना है




... Answer is C)



24. संघीय व्यवस्था में किस तरह की सत्ता होती है?




... Answer is C)



25. संप्रभुता के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
1. राज्य की ऐसी शक्ति जो अपने भूभाग पर अपनी आज्ञा और कानूनों का पालन कर सकें।
2. अन्य राज्यों के साथ आवश्यकता के अनुरूप लेनदेन, मैत्री या लड़ाई कर सके।
कूट




... Answer is C)






यूजीसी नेट राजनीतिक विज्ञान


No comments:

Post a Comment